देहरादून सिटी पार्क- बच्चों-बुजुर्गों को मिलेगी मुफ्त एंट्री, मिनी लाइब्रेरी में पढ़ सकेंगे किताब

0

सहस्रधारा हेलीपैड के पास तरला नागल में बन रहे सिटी पार्क में हर वर्ग के लिए होंगी हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, मनोरंजन के साथ ही ज्ञानार्जन और शाकाहारी भोजन के स्वाद का पूरा इंतजाम होगा, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों का पार्क में प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा।

स्केटिंग रिंग की सुविधा भी मिलेगी, साथ ही पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए रीडिंग एरिया भी होगा, कैफेटेरिया और ओपन एयर थिएटर जैसे मनोरंजन के साधन व बच्चों के खेलने-कूदने के लिए किड्स प्ले एरिया भी होगा।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पार्क की इन सब खूबियों को बताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सिटी पार्क पर खर्च होंगे करीब 37 करोड़ रुपये

शुक्रवार को एमडीडीए सभागार में शहर में प्रस्तावित विभिन्न निर्माण परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई, एमडीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि सिटी पार्क पर करीब 37 करोड़ रुपये खर्च होंगे, इसमें 20 करोड़ रुपये एमडीडीए और बाकी खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, उन्होंने कहा कि यह शहरवासियों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा।

योग का रुझान रखने वालों के लिए एक्वा प्रेशर जोन और योग जोन भी होंगे, इसमें मिनी लाइब्रेरी भी बनेगी, जिसमें लोग किताबें लेकर पार्क के रीडिंग एरिया में बैठकर पढ़ सकेंगे, पार्क में दो ट्री हाउस बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *