Uttarakhand : अंकित हत्याकांड का खुलासा, पिता ही निकला कातिल

0

रुद्रपुर के सिडकुल में हुए अंकित हत्याकांड का एसपी क्राइम निहारिक तोमर ने खुलासा किया। पिता देवदत्त ने ही बेटे थी हत्या की थी। बेटे की चोरी की आदत से वह परेशान था। सोमवार को भी उसने 10 हजार रुपए चुराए थे। इससे वह खिन्न था।

हत्यारोपी योजना के अनुसार बेटे को साइकिल से स्कूल ले गया और वहां हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही उसने फैक्टरी में जाकर भतीजे को कॉल कर घटना की सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

15 साल के अंकित की हत्या में उसके पिता देवदत्त गंगवार की भूमिका पहले से संदिग्ध मानी जा रही थी। प्राथमिक जांच में देवदत्त स्कूल छोड़ने के बाद बाद में उसके साथ दिखा था। बताया जा रहा है कि पिता मृतक की चोरी और शैतानियों से परेशान था।

झाड़ियों में मिला था शव

पुलिस ने मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। मंगलवार को सिडकुल के पास झाड़ियों में 14 साल के किशोर का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान आजादनगर ट्रांजिट कैंप निवासी अंकित गंगवार पुत्र देवदत्त गंगवार  के रूप में हुई थी। मामले में मां की तहरीर पर पंतनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया था।

ग्राम खखूमा थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) की मूल निवासी और आजाद नगर ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर की हाल निवासी आरती ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे उसके पति देवदत्त ने उसके पुत्र अंकित गंगवार को गुरुकुल स्कूल छोड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *