धर्मशाला अधोईवाला में आहूत हुई श्री राम सेना समिति की बैठक

0

श्री राम सेना समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा की अध्यक्षता में एक बैठक धर्मशाला अधोईवाला में आहूत हुई। जिसमें अध्यक्ष के द्वारा राम सेना के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों के संबंध में सदन को अवगत कराया और उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलने ,क्षेत्र में घुसपैठ होने, क्षेत्र में नशे पर अंकुश लगाने, बाहरी लोगों का सत्यापन, क्षेत्र में फेरीवालों व कबाड़ियों को पहचान पत्र जारी करने आदि के संबंध में सदन का ध्यानाकर्षण किया, तथा इस पर वृहद रूप से चर्चा की गई।

बैठक में वक्ताओं के द्वारा कहां गया कि नदी किनारे बस्तियों में बाहर से आए हुए लोगों का सत्यापन कराया जाए इसमें बहुत से विदेशी भी आए हुए हैं इनसे समाज व देश की सुरक्षा को भारी खतरा है। वक्ताओं के द्वारा क्षेत्र में बढ़ते नसे के कारोबार पर भी चिंता व्यक्त की इससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है युवाओं में बढ़ते नशे की आदत ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया है।

वक्ताओं के द्वारा यह भी कहा गया कि क्षेत्र में फेरी वाले बहुत संख्या में आ रहे हैं इनमें से बहुत से लोग विदेशी हैं वक्ताओं के द्वारा प्रशासन से इनको पहचान पत्र जारी करने का भी अनुरोध किया है। बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित मण्डल अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा ,पार्षद दिनेश केमवॉल, पार्षद प्रशांत डोभाल, मुन्नू सिंह, के द्वारा भी उक्त समस्याओं पर चिंता व्यक्त की तथा उक्त समस्याओं के समाधान पर श्रीराम सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन भी दिया ।

बैठक में ठाकुर शेर सिंह ,विद्या भूषण शर्मा, अमन क्षेत्री,उमेश जिन्दल , चंदन लाल,विकास शर्मा शरद मिश्रा, सुनील गुरुंग, सावित्री देवी, नमिता डोभाल,मधु गुरुंग, गीता शर्मा,सुकन्या सहगल, त्रिलोक, सनी, शरद मिश्रा,अनिल रस्तोगी, पुष्कर थापा,आशीष शर्मा, आदि ने भाग लिया। बैठक के अंत में अध्यक्ष के द्वारा कार्यकारणी का विस्तार करने व उक्त समस्याओं पर रणनीति बनाकर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। बैठक का संचालन प्रदेश संरक्षक ठाकुर शेर सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *